Wednesday, December 17, 2008

ये क्रिकेट की जीत है

टीम इंडिया की ये जीत कई मायनों में अहम है। इसने जहां भारतीय टीम के जीत की भूख को जिंदा रखा है बल्कि ये भी जता दिया है की आस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त देना कोई तुक्का नहीं था और न ही ये अपने-आपमें कोई चमत्कार था। जिस तरह से भारत ने मुशकिल लग रही जीत को महज़ औपचारिकता में बदल दिया उससे टीम इंडिया का नया चहरा सामने आया है । ये वो टीम इंडिया है जो हार को जीत में बदलना बखुबी जानती है। इसके अलावा इस मैच में सचिन की पारी उनके उन आलोचकों के लिए करारा जवाब है जो सचिन के सन्यास की मांग कर देते है। लेकिन इसके अलावा हमें इंग्लैंड टीम का धन्यवाद करना चाहीये की उन्होने क्रिकेट के माध्यम से ही सही पर हमे फिर से ग़म के साये से दूर ले जाने में हमारी मदद की और भारतीय टीम की जीत ने हमे खुशी का एक मौका दे दिया । इसलिये सही मायनो में ये जीत क्रिके‍‍ट की भी जीत है ।

10 comments:

दिगम्बर नासवा said...

That is why we are proud on our TEAM INDIA

Unknown said...

हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें आपके साथ हैं… एक अर्ज है कि कृपया वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें ताकि टिप्पणी करने में कोई बाधा न रहे… धन्यवाद

bijnior district said...

हिंदी लिखाडि़यों की दुनिया में आपका स्वागत। अच्छा लिखें । खूब लिखें हजारों शुभकामनांए।

संगीता पुरी said...

बहुत सुंदर...आपके इस सुंदर से चिटठे के साथ आपका ब्‍लाग जगत में स्‍वागत है.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

Unknown said...

sahi kaha bhai....bahut he accha likha hai..isi tarah likhte rahe....

Prakash Badal said...

स्वागत है आपका लिखें ज़्यादा और ज़्यादा

Pt. D.K. Sharma "Vatsa" said...

हिन्दी चिट्ठाजगत में आपका स्वागत है
खूब लिखें,अच्छा लिखें

प्रदीप मानोरिया said...

आपका चिटठा जगत में स्वागत है निरंतरता की चाहत है
मेरे ब्लॉग पर भी पधारें

रचना गौड़ ’भारती’ said...

भावों की अभिव्यक्ति मन को सुकुन पहुंचाती है।
लिखते रहि‌ए लिखने वालों की मंज़िल यही है ।
कविता,गज़ल और शेर के लि‌ए मेरे ब्लोग पर स्वागत है ।
मेरे द्वारा संपादित पत्रिका देखें
www.zindagilive08.blogspot.com
आर्ट के लि‌ए देखें
www.chitrasansar.blogspot.com

प्रवीण त्रिवेदी said...

हिन्दी ब्लॉग जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, मेरी शुभकामनायें.....आशा है , आप अपनी प्रतिभा से हिन्‍दी चिटठा जगत को समृद्ध करने और हिन्‍दी पाठको को ज्ञान बांटने के साथ साथ खुद भी सफलता प्राप्‍त करेंगे .....हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं।

प्राइमरी का मास्टर का पीछा करें